देश के सबसे बड़े IPO को लेकर रिटेल निवेशकों के बीच ज्यादा क्रेज दिख रहा है। पहले दिन में पेटीएम का IPO 18% भरा। लेकिन रिटेल निवेशकों का हिस्सा 78% सब्सक्राइब हो गया। हालांकि रिटेल के लिए केवल 10% हिस्सा ही रिजर्व है।
पेटीएम ने 4.38 करोड़ शेयर जारी किए
पेटीएम ने कुल 4.38 करोड़ शेयर जारी किए हैं। इसके एवज में इसे 88.21 लाख शेयर्स के लिए एप्लिकेशन मिली हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की वेबसाइट के मुताबिक, 55.57 लाख शेयर्स के लिए कट ऑफ प्राइस पर आवेदन मिले हैं। कंपनी ने IPO का प्राइस 2,080 से 2,150 रुपए प्रति शेयर रखा है।
8,235 करोड़ एंकर निवेशकों से जुटाए
कंपनी 18,300 करोड़ रुपए में से 8,235 करोड़ रुपए एंकर निवेशकों से 3 नवंबर को जुटा चुकी है। हालांकि एंकर निवेशकों ने अपने हिस्से की तुलना में 10 गुना ज्यादा पैसा लगाया है। एंकर निवेशकों में बिड़ला म्यूचुअल फंड, ब्लैकरॉक, GIC और अन्य ब्लूचिप फंड शामिल थे।
ब्लैकरॉक ने 1,045 करोड़ रुपए निवेश किया
ब्लैकरॉक ने 1,045 करोड़ रुपए निवेश किया है जबकि कनाडा पेंशन फंड ने 938 करोड़ और GIC ने 533 करोड़ रुपए का निवेश किया है। 18,300 करोड़ रुपए के इश्यू में से कंपनी को करीबन 45% की रकम पहले ही मिल गई है। इसका वैल्यूएशन 1.48 लाख करोड़ रुपए का है।