Homeरांचीपेट्रोल डीजल की कीमतों पर सांसद संजय सेठ की माँग

पेट्रोल डीजल की कीमतों पर सांसद संजय सेठ की माँग

प्रति लीटर 5 रुपए की कटौती करें मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन।

केंद्र सरकार ने जनता को दी राहत, राज्य सरकार भी बढ़ाए कदम।

रांची। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में प्रति लीटर ₹5 और ₹10 की कटौती के बाद रांची के सांसद श्री संजय सेठ ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार आम लोगों का दर्द समझती है, इसलिए माननीय प्रधानमंत्री जी ने दीपावली पर देश को एक बड़ा तोहफा दिया है। इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार के मुखिया श्री हेमंत सोरेन से भी मांग की है कि राज्य सरकार भी अपने हिस्से में से पेट्रोल और डीजल में ₹5 प्रति लीटर की कटौती करे। श्री सेठ ने कहा देश के कई राज्यों ने पेट्रोल डीजल वैट कम की है। पेट्रोल डीजल पर कई प्रकार के टैक्स होते हैं, जिसमें केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारों की भी भूमिका होती है। केंद्र सरकार ने इस दिशा में एक बड़ा कदम उठाकर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती तो कर दी है। इससे आम जनता को बहुत राहत मिली है। झारखण्ड की जनता को पेट्रोल-डीजल और सस्ते दर पर उपलब्ध हो सके, इस दिशा में राज्य सरकार को पहल करनी चाहिए। विशेष रूप से मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से मेरी मांग है कि जनहित को देखते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में न्यूनतम ₹5 प्रति लीटर की कटौती की जाए ताकि राज्य की जनता को और भी रियायत दर पर पेट्रोल व डीजल उपलब्ध हो सके। राज्य की जनता अपने दैनिक जीवनचर्या में सुकून महसूस कर सके।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments