रांची // झारखंड
झारखंड की हेमंत सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों के लेकर बड़ा फैसला ले सकती है। गौरतल है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक में वैट में छूट देने पर विचार कर सकते हैं। राज्य के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने इस बात के संकेत दिये हैं। वित्त मंत्री डॉ. उरांव ने कहा कि राज्य सरकार लोगों को राहत देगी। हालांकि आधिकारिक फैसला कैबिनेट की बैठक में ही लिया जायेगा। यदि ऐसा होता है ति राज्य के लोगों के बड़ी राहत मिलेगी।
केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल में दी राहत :
गौरतलब है कि दीपावली वाले दिन केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में क्रमश 5 रुपये और 10 रुपये प्रति लीटर कटौती की घोषणा की थी। केंद्र के फैसले के बाद अब तक 22 राज्यों एवं केंद शासित प्रदेशों ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती की। झारखंड की हेमंत सरकार भी वेट मैं छूट देने की घोषणा कर सकती है। वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य के राजस्व पर प्रभाव डालने वाले इस मामले पर सीएम हेमंत सोरेन के साथ कैबिनेट की बैठक में चर्चा होगी। विस्तृत चर्चा के बाद ही इस पर कोई फैसला लिया जा सकता है।
वित्त मंत्री ने राहत देने का संकेत भी दिया :
वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि सरकार सभी पहलुओं की जांच-परख के बाद ही कोई फैसला लेगी। कोशिश होगी कि राज्य के प्रत्येक नागरिक को इसका फायदा मिले। हम इस फॉर्मेट पर विचार करेंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि देखेंगे कि इसका फायदा सामान्य रूप से सभी को होता है या फिर लक्षित समूह को फायदा मिलेगा। सरकार की कोशिश यही होगी कि लाभ सभी नागरिकों तक समान रूप से वितरित हो औऱ छूट का लाभ सभी हो मिले।
बिहार में नीतीश सरकार ने वैट में कटौती की :
गौरतलब है कि बिहार सरकार ने भी शुल्क में कटौती की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इसका ऐलान किया है। बिहार में पेट्रोल में 3 रुपया 20 पैसा प्रति लीटर की कटौती की गई है वहीं डीजल में वैट 3 रुपये 90 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। बिहार में पेट्रोल 8 रुपया 20 पैसा और डीजल 13 रुपया 90 पैसा सस्ता हो गया है।