बागदा से शव को लेकर 35-40 लोग नदिया जिले के नवद्वीप श्मशान घाट जा रहे थे
कोलकाता :-बंगाल के नदिया जिले में भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत गई, जबकि कई जख्मी है। यह हादसा शनिवार देर रात हुआ है। हादसे में जख्मी कई और लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिससे आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। हादसा उस समय हुआ, जब उत्तर 24 परगना के बागदा से शव को लेकर 35-40 लोग मेटाडोर में सवार होकर नदिया जिले के नवद्वीप श्मशान घाट जा रहे थे। जब वे लोग हांसखाली के फूलबाड़ी इलाके में पहुंचे तो सड़क किनारे खड़ा पत्थर लदा एक ट्रक खड़ा था जिसे मेटाडोर तेज रफ्तार से टकरा गई। परिणामस्वरूप एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग जख्मी हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला, जबकि कुछ लोगों वाहन में बुरी तरह फंसे हुए थे। आसपास लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर तत्काल राहत कार्य चलाया गया। उन सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने 18 लोगों को मृत बताया। कई अन्य की स्थिति गंभीर बनी हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।