New Delhi : इस बार के बजट में आयकर दाताओं को निराश हाथ लगी है. इस बार इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है. नौकरीपेशा लोगों को उम्मीद थीा कि इस बार आयकर में उन्हें कुछ अतिरिक्त छूट मिलेगीb. इस बारे में बजट भाषण में कोई उल्लेख नहीं किया गया.
को-ऑपरेटिव सोसाइटी के लिए 18 प्रतिशत की टैक्स दर को घटा कर 15 प्रतिशत करने का ऐलान किया गया. सरचार्ज को 12 प्रतिशत से घटा कर 7 प्रतिशत करने का प्रस्ताव. साथ ही, इनकम बेस को भी 1 करोड़ की जगह 10 करोड़ किये जाने की घोषणा की गयी.