एजेंसी: अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने अकाली दल छोड़ भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। जिससे अकाली दल को आगामी पंजाब में विधानसभा चुनाव के पूर्व बड़ा झटका लगा है। मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भारतीय जनता पार्टी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
अकाली दल छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के बाद सिरसा ने कहा कि बीजेपी में शामिल करने के लिए मैं धन्यवाद देता हूं।मैंने डीएसजीएमसी के साथ काम किया है और दुनियाभर के लोगों की मदद की है। अकाली लंबे समय से बीजेपी के साथ रहे।हमने सिखों के मुद्दों पर हम साथ लड़े। अब पूरे देश में सिखों से संबंधित विभिन्न मुद्दे हैं।
बता दें कि सिरसा अब तक डीएसजीएमसी प्रमुख थे। भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने से पहले उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया।