Ranchi: राजधानी रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में सोमवार सुबह जैप-1 जवान का शव बरामद हुआ है. जैप जवान सिलीगुड़ी से रांची आ रहा था. बस के खलासी ने जब जवान को उठाने की कोशिश की तो वह नहीं उठा. इसकी सूचना खादगढ़ा टीओपी और लोअर बाजार थाना पुलिस को दी गई. पुलिस जांच में जवान मृत मिलालोअर बाजार थाना प्रभारी संजय प्रसाद ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और शव की पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है. पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि दिल का दौरा पड़ने से इसकी मृत्यु हुई होगी. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले की जानकारी सामने आ पाएगी.