धनबाद:- बंगाली पाड़ा के लोगों का वर्षों पुराना रास्ता अब दबंगों के कब्जे में है। डेकोरेशन से जुड़े चौरसिया ने बांस-बल्ले से रास्ता को बन्द कर दिया है। सामान आदि रास्ते में गिरा दिया है तथा गाड़ी आदि खड़ी कर दी है। बंगाली पाड़ा के लोग ब्लॉक , स्टेशन आदि आने-जाने में इसी रास्ते का उपयोग वर्षों से करते आ रहे थे। स्टेशन इलाके से भी लोग छठ करने के लिए घाट इसी रास्ते होकर जाते हैं।
आज जब लोगों ने रास्ता अवरुद्ध करने का विरोध किया तो दबंगों ने दुर्व्यवहार भी किया। लोगों ने आम हस्ताक्षरयुक्त शिकायत बाघमारा के थाना प्रभारी को दी है। शिकायत से स्थानीय विधायक, मुखिया आदि को भी अवगत कराया गया है।एसडीओ से भी जनहित में हस्तक्षेप करने की मांग की गई है।