PATNA : बिहार के पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है. पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी ट्रांसफर आर्डर के मुताबिक 173 दारोगा और इंस्पेक्टर का तबादला किया गया है. पुलिस हेडक्वार्टर की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 43 अवर निरीक्षक, 126 सहायक अवर निरीक्षक और 4 इंस्पेक्टर का तबादला किया गया है. कई वर्षों से एक ही जगह रहने के कारण अवर निरीक्षक और सहायक अवर निरीक्षक बदले गये हैं.