दुमका। प्रेमी विवेक की हत्या मामले में मुफस्सिल थाना पुलिस नाबालिग प्रेमिका के पिता सरूआ निवासी अमित गोराई को गिरफ्तार कर बुधवार को भेजी जेल। बेटी के प्यार में पड़ा विवेक के प्रेमकहानी से नागवार अमित ने अपने भाई के साथ मिल प्रेमी को घर बुलवा पहले तो धोखे से खिलाया था जहर, बाद में ईंट-पत्थर के मार गंभीर कर दिया था। जहाँ इलाज के दौरान हरनाकुण्डी निवासी विवेक की हो गई थी इलाज के दौरान मौत।