बोकारो
:-गोमिया थाना क्षेत्र स्थित पुराना सिनेमा हाल के सामने तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी.दुर्घटना में साइकिल सवार की मौत हो गई. वहीं बाइक पर सवार दो युवक भी घायल हो गये. कथारा स्टाफ कालोनी निवासी शाहिद अख्तर अपने चचेरे भाई साकिब हसन के साथ पल्सर बाइक से रांची पासपोर्ट कार्यालय जा रहा था. वहीं गोमिया पोस्ट आफिस मोड़ की तरफ से साइकिल से लौट रहे 52 वर्षीय गंझूडीह निवासी जयलाल गंझू को बाइक सवारों ने सीधी टक्कर मार दी.जिससे उसकी मौत हो गयी