बॉलीवुड फ़िल्म अभिनेता मोहन जोशी व अली खान को भोजपुरी युवा विकास मंच ने किया संम्मानित।आज दिनाँक 19 जनवरी 2021 दिन बुधवार को अमृत प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म “दुलहिन चाही बिहार से” कि शूटिंग के दौरान राजधानी राँची आये हुए बॉलीवुड अभिनेता मोहन जोशी एवं अली खान जी को भोजपुरी युवा विकास मंच कि ओर से पुष्पगुच्छ एवं शाल देकर संम्मानित किया गया।इस अवसर पर भोजपुरी युवा विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी, फ़िल्म प्रोड्यूसर कुसुम रंजीता,रजनीश पांडेय,मुकेश नायक,फ़िल्म पी आर ओ संजय पूजारी समेत अन्य उपस्थित थे। इस अवसर पर भोजपुरी युवा विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी जी ने कहा कि झारखंड शुरू से ही कलाकारों का गढ़ रहा है और अतिथि कलाकारों के राजधानी राँची आने से यहाँ के कलाकारों को काम के साथ साथ उनका सम्मान एवं मनोबल भी बढ़ता है। झारखंड कि संस्कृति एवं पहचान को जिंदा रखना ही हम सबका मुख्य उद्देश्य है।यह जानकारी जानकारी फ़िल्म पी आर वो संजय पुजारी ने दी।