Homeभारतब्यूटी एंड द बेस्ट का कार्यक्रम दिल्ली में, छाए रहे धनबाद...

ब्यूटी एंड द बेस्ट का कार्यक्रम दिल्ली में, छाए रहे धनबाद के प्रतिभागी

नयी दिल्ली: बीते 28 अक्टूबर को ब्यूटी एंड द बेस्ट मिस्टर, मिस, मिसेज 2021 का फाइनल 4 प्वाइंट होटल शेरटाॅन दिल्ली में संपन्न हुआ। ब्यूटी एंड दि बेस्ट मि., मिस, मिसेज 2021 के फाइनलिस्टों के अलावा अनेक कैटगरिज में भी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
वॉलीवुड हीरोइन डाक्टर अदिति गोवित्रिकर , जो मिसेज वर्ल्ड 2021भी हैं , के हाथों सभी विजेताओं को क्राउन , ट्राफी प्रदान किया गया।
आयोजनकर्ता प्रीति पूजा , जो स्वयं धनबाद की हैं, ने बताया कि धनबाद की प्रतिभागियों के लिए मिसेज कैटेगरी में गौरव का दिन था।
हीरापुर, धनबाद की मिसेज नेहा सहाय को टैलेंटेड मेकअप एक्सपर्ट की ट्राफी दी गई। नेहा सहाय की एक विशेषता के लिए भरपूर प्रशंसा की गई। नेहा सहाय ने गर्भवती होने के बावजूद अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता में सफलता हासिल की।
दूसरी प्रतिभागी श्रीमती रीता पाण्डेय , शालीमार , झरिया की निवासी हैं। उन्हें मोस्ट प्रॉमिसिंग न्यूट्रीशियनिस्ट एंड वेलनेस कोच की ट्राफी और क्राउन मिला। जैक एंड जील स्कूल की प्राचार्या रीता पाण्डेय की उम्र 51 वर्ष है। वे सभी प्रतिभागियों में अधिक उम्र की थीं। इस उम्र के बावजूद उनके हौसले की प्रशंसा की गई।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments