पीएम नरेंद्र मोदी जी-20 देशों के नेताओं की मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को रोम पहुंच गए। इस दौरान उनका भारतीय समुदाय के लोगों की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। यही नहीं भारतीय समुदायों के लोगों ने शिव तांडव स्तोत्र गाया और ऊं नम: शिवाय के जयकारे लगाए। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी शिव तांडव स्तोत्र पढ़े जाने तक हाथ जोड़े खड़े रहते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत में लोग मोदी-मोदी के नारे लगाते दिखते हैं। बड़ी संख्या में इटली में पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत में जुटना एक दिलचस्प नजारा था।