Homeबोकारोमहिला ने राजस्व कर्मचारी पर लगाया यौन प्रताड़ना का आरोप

महिला ने राजस्व कर्मचारी पर लगाया यौन प्रताड़ना का आरोप

3 हजार रुपये लेने के बाद राजस्व कर्मचारी ने महिला से कहा ऑनलाइन रसीद कटेगी

बोकारो (बेरमो): गोमिया अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मचारी पर एक महिला ने जमीन की रसीद काटने के एवज में यौन प्रताड़ना का आरोप लगाया है. चतरोचट्टी थाना क्षेत्र निवासी महिला का आरोप है कि राजस्व कर्मचारी जमीन की रसीद कटवाने के लिए कई माह से कह रहा था. महिला को उसने जमीन की रसीद काटने के एवज में यौन संबंध बनाने को कहा. महिला ने रसीद काटने से संबंधित आवेदन अंचल अधिकारी कार्यालय में जमा दी थी. आवेदन जमा देने के कुछ दिनों बाद राजस्व कर्मचारी महिला के घर आकर जमीन की जांच की. उस कर्मचारी ने अंचल अधिकारी को सूचना दी कि शिकायतकर्ता महिला की जमीन पर कुछ लोग घर बनाकर रह रहे हैं. अंचल अधिकारी ने महिला से कहा कि वह खुद आकर जमीन की जांच करेंगे. इसमे 3 से 4 माह का वक्त लगेगा.

कुछ दिन बीत जाने के बाद महिला पुनः अंचल कार्यालय में राजस्व कर्मचारी से मुलाकात की. राजस्व कर्मचारी ने रजिस्टर खोलकर देखा कि जमीन का सारा प्लॉट चढ़ा हुआ है. महिला का आरोप है कि राजस्व कर्मचारी ने उससे 3 हजार रुपये की मांग की और कहा कि उक्त राशि जमा करने के बाद ऑनलाइन जमीन की रसीद कटेगी. महिला ने कर्मचारी से कहा कि गरीब हूं, उतना रुपया नहीं जमा दे पाउंगी. राजस्व कर्मचारी ने कहा कि 3 हजार रुपये जमा देने ही पड़ेंगे. महिला किसी तरह तीन हजार रुपये जमा दी.

राजस्व कर्मचारी ने आरोप को निराधार बताया

रुपया लेने के बाद राजस्व कर्मचारी ने कहा कि अभी ऑनलाइन वेबसाइट बंद है. साइट खुलते ही रसीद काट दिया जाएगा. कुछ दिनों बाद फिर महिला राजस्व कर्मचारी से मिली. कर्मचारी ने कहा कि आपके पास पुराना रसीद नहीं है इसलिए काम नहीं होगा. महिला का आरोप है कि रुपया लेने के बाद वह यौन संबंध बनाने की बात कहने लगा. उसकी नीयत ठीक नहीं है.

वहीं आरोपी राजस्व कर्मचारी जानकी प्रसाद ने महिला के आरोप को निराधार बताया है. इस संबंध में पूछे जाने पर सीओ अनुराग टोपनो ने कहा कि महिला ने राजस्व कर्मचारी पर लगे आरोप की उन्हें जानकारी नहीं है.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments