Homeधनबादमार्च में करें ट्रेन से वैष्णोदेवी की यात्रा

मार्च में करें ट्रेन से वैष्णोदेवी की यात्रा

स्लीपर श्रेणी में प्रति व्यक्ति का किराया 9,450 रुपये

कोरोना को देखते हुए 29 से चलने वाली दक्षिण भारत तीर्थ यात्रा ट्रेन रद्द

धनबाद:-पांच मार्च को वैष्णोदेवी और उत्तर भारत दर्शन के लिए तीर्थ स्पेशल ट्रेन चलेगी। धनबाद होकर चलने वाली ट्रेन का ठहराव गोमो में भी दिया गया है। अब तक धनबाद होकर सिर्फ स्लीपर श्रेणी की तीर्थ स्पेशल ट्रेनें चली हैं। इस बार स्लीपर के साथ-साथ यात्रियों को थर्ड एसी का भी विकल्प मिलेगा। आइआरसीटीसी ने झारखंड के साथ बंगाल और बिहार के तीर्थ यात्रियों के लिए इस बार बंगाल के शालीमार से ट्रेन चलाने की घोषणा की है.बंगाल के शालीमार, सांतरागाछी, आंदुल, मेचेदा, खड़गपुर, मिदनापुर, बांकुड़ा, आद्रा, आसनसोल, व कुल्टी, झारखंड में धनबाद, गोमो व कोडरमा व बिहार के गया, डेहरी आन सोन, सासाराम व पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन।

नौ रात व 10 दिनों का होगा पैकेज
स्लीपर श्रेणी में प्रति व्यक्ति का किराया 9,450 रुपये है। थर्ड एसी के लिए 15,750 रुपये चुकाने होंगे। यात्रा पैकेज नौ रात और 10 दिनों का होगा। पैकेज में खान-पान, ठहरने और स्थानीय परिवहन सुविधाएं शामिल होंगी. आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर आनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं। धनबाद और आसपास के यात्रियों को धनबाद स्टेशन के दक्षिणी छोर पर स्थित आइआरसीटीसी के एरिया आफिस से भी टिकट बुक कराने की सुविधा मिलेगी.
इन तीर्थ स्थलों पर ले जाएगी ट्रेन

राम जन्म भूमि अयोध्या, हरिद्वार, वैष्णोदेवी, जम्मू के शिवखोरी और वाराणसी शामिल है.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments