Munger: जिले में गंगा नदी पर बने रेल सह सड़क पुल का शुक्रवार को उद्घाटन हो गया. बिहार के सीएम नीतीश कुमार और केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस पुल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर सीएम नीतीश कुमार एवं दोनों डिप्टी सीएम समेत कई मंत्री,सांसद और विधायक मुंगेर स्थित उद्घाटन समारोह स्थल पर उपस्थित रहे.वहीं केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इस उद्घाटन समारोह में वर्चुअल तरीके से जुड़े. अपने संबोधन में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुंगेर पुल के साथ ही केन्द्रीय परिवहन मंत्रालय द्वारा बिहार में बनाए जा रहे अन्य पुल एवं राष्ट्रीय सड़क मार्गों के बारे में जानकारी दी गई. नितिन गडकरी ने बिहार के आस-पास के राज्यों में हो रहे कार्यों की भी जानकारी दी जिसके प्रत्यक्ष या परोक्ष लाभ बिहार की जनता को मिलने वाला है.