Homeझारखंडमुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त सोरेन ने...

मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त सोरेन ने आज मधुपुर में सिद्धो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण और श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपने चुनावी प्रचार का किया आगाज

मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त सोरेन ने आज मधुपुर में सिद्धो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण और श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपने चुनावी प्रचार का किया आगाज
============÷====
हाजी हुसैन अंसारी जी अब हमारे बीच नहीं हैं. उनकी कमी न सिर्फ झारखंड मुक्ति मोर्चा बल्कि पूरे राज्य को खलेगी. उनके जैसा इंसान बिरले ही धरती पर आते हैं. उनके देहांत से जो खालीपन आया है, उसकी भरपाई नहीं हो सकती है. लेकिन, उनको श्रद्धांजलि देने का हमने एक छोटा सा प्रयास किया है. उनके ऊर्जावान और योग्य पुत्र को हमने मंत्री बनाया है. अब मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में वे महागठबंधन के प्रत्याशी है. वे आगे भी मंत्री के रूप में इस क्षेत्र के साथ पूरे राज्य के विकास में भागीदार बने रहे, यह काम आपको करना है. मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त सोरेन ने आज मधुपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में हम सिर्फ हफीजुल को ही नहीं जिताएंगे, बल्कि हाजी हुसैन अंसारी जी के सपनों को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ाएंगे.

         झामुमो के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि उनकी हमेशा कोशिश होती है कि सरकार की नजर किसान-मजदूर  और दूर दराज के ग्रामीण तक रहे. मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि पदाधिकारियों की बात कम जनता की बात ज्यादा सुनेंगे. इसी सोच के साथ हमारी सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हमने एक पुल बनाया है, जिसका नाम हफीजल है. उसे मंत्री बनाया है. उसकी नजरों से हम आपको देख रहे हैं. आपसे यही कहना है कि उन्हे आप अपना समर्थन दें, वे आपके इरादों पर हमेशा खरा उतरेंगे.

     श्री सोरेन ने कहा कि आपने इतनी बड़ी जिम्मेदारी हमारे कंधों पर दी है. इस जिम्मेदारी को हम अच्छी तरह से निभा सकें, इसके लिए हमारे कई सहयोगी हैं . इन्हीं सहयोगियों में हफीजुल हसन भी हैं. हम अपने सहयोगियों को समय-समय पर सरकार का दूत बनाकर आपके बीच भेजते हैं, ताकि आपकी परेशानियों और समस्याओं को वे समझें और दूर करने की दिशा में कदम उठाएं. श्री सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों   और अल्पसंख्यकों का किसी भी हाल में शोषण नहीं होगा. इन्हें इनका हक और अधिकार मिलेगा. इस राज्य में इनके हक और अधिकार को छीनने की  इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी. 

      श्री सोरेन ने कहा कि आज वीर शहीद सिद्धो कान्हू जयंती है . उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण और श्रद्धा सुमन अर्पित कर आपके बीच आया हूं. मैं यह कहना चाहता हूं कि झारखंड मुक्ति मोर्चा आंदोलनकारियों की पार्टी है. हमारी पार्टी शुरू से ही ही झारखंड के पूर्वजों, अमर शहीदों, वीर योद्धाओं और राज्य के लिए शहादत देने वाले आंदोलनकारियों को सम्मान देती आयी है. इनके सपनों का झारखंड बनाने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा आगे बढ़ रही है. बस आपसे आग्रह है कि हफीजुल को समर्थन देकर सरकार के हाथों को मजबूत करें
Previous articleपुरी
Next articleरांची
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments