Ranchi: कर्नाटक हिजाब विवाद की धमक रांची तक पहुंच गई है. आज डोरंडा कॉलेज में जुटकर विद्यार्थियों ने विरोध में नारेबाजी की. बताया जा रहा है कि इसमें दूसरे कॉलेज के विद्यार्थी भी शामिल थे. ये कॉलेज प्रशासन की अनुमति के बैगर कॉलेज परिसर में जुटे और नारेबाजी की. इस मामले सूचना तुरंत डोरंडा थाने की पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस दल बल के साथ कॉलेज पहुंचकर नारेबाजी कर रहे छात्र-छात्राओं को समझा-बुझाकर शांत कराया.कॉलेज के स्टाफ ने पुलिस को बताया कि छात्र-छात्राओं को कैंपस में मार्च निकालने की अनुमति भी नहीं दी गई है. इसके बाद विद्यार्थी वहां से चले गए. इनके हाथों में हिजाब भी थे. डोरंडा थाना प्रभारी रमेश सिंह ने बताया कि उग्र हो रहे छात्र-छात्राओं को समझा कर घर भेज दिया गया हैं. वहीं कॉलेज के प्रोफेसर का कहना है कि कॉलेज का माहौल बिगाड़ने के लिए इस प्रकार का प्रोपेगेंडा अपनाया गया था. उन्होंने बताया कि नारेबाजी कर रहे कुछ लोग डोरंडा कॉलेज के छात्र थे. कुछ बाहरी भी थे.