रांची : ओमिक्रॉन वैरिएंट की आहट के बीच राज्य में कोरोना के मामले कभी कम तो कभी ज्यादा आ रहे हैं. मगर राहत की बात है कि नए मरीज कम संख्या में मिल रहे हैं. इसकी बानगी सोमवार को भी देखने को मिली. 13 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य भर में सिर्फ 4 नए मरीज मिले हैं, जबकि 14 मरीज ठीक हुए हैं. 4 नए मरीज सिर्फ रांची जिला में ही मिले हैं. जबकि, यहां ठीक होने वालों की संख्या 6 रही. वहीं, बोकारो में 3, ईस्ट सिंहभूम में 3, खूंटी-सिमडेगा में 1-1 मरीज ठीक हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 131 से घटकर 121 हो गई.
रांची में हैं सबसे अधिक मरीज
झारखंड में एक्टिव 121 मरीजों में से अकेले रांची में ही 69 कोरोना के एक्टिव केस हैं. 33 केस ईस्ट सिंहभूम में है. 13 जिलों में कोई केस नहीं, धनबाद में 8 केस के अलावा किसी भी जिले में 4 से अधिक एक्टिव मरीज नहीं हैं.
देश से बेहतर है रिकवरी रेट
झारखंड में नए मरीजों की संख्या भी काफी कम मिल रही है. जबकि, ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यही वजह है कि रिकवरी के मामले में देश के ओवरऑल औसत से बेहतर झारखंड का रिकवरी रेट है. कोरोना संक्रमण के मामले में देश का रिकवरी रेट 98.40 प्रतिशत है. जबकि, झारखंड रिकवरी रेट 98.49 प्रतिशत है।।