रातू में डीटीओ का वाहन जांच अभियानदर्जनों वाहनों को किया गया थाने के हवाले
रातू। जिला परिवहन पदाधिकारी ने शनिवार की सुबह 6 बजे से रातू के काठीटांड व दलादिली रिंग रोड में वाहन जांच अभियान चलाया । इस दौरान सैकड़ो वाहनों की कागजातों की जांच की गई। बालू व ईट लदा ट्रेक्टर, टर्बो व हाइवा को जब्त कर दर्जनों वाहनों को थाने के हवाले कर दिया गया। जांच अभियान जारी है।