Homeझारखंडरामगढ़ SDPO पर हुआ साजिश, पत्नी ने लगाया प्रताड़ना का आरोप

रामगढ़ SDPO पर हुआ साजिश, पत्नी ने लगाया प्रताड़ना का आरोप

रांची
सिद्धांतवादी संविधान की राह पर चलने वाले रामगढ़ के एसडीपीओ किशोर कुमार रजक पर साजिश के तहत उनकी पत्नी वर्षा श्रीवास्तव ने रामगढ़ थाने में प्रताड़ना का आरोप लगाया है। जबकि एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने वर्ष 2021 के अक्टूबर माह में हीं रामगढ़ महिला थाना में आवेदन देकर वर्षा श्रीवास्तव के मानसिकता का उल्लेख किया था। उक्त आवेदन में लिखा गया है कि वर्षा श्रीवास्तव (एसडीपीओ की पत्नी) विगत चार वर्षों से आत्महत्या करने की धमकी देकर मानसिक उत्पीड़न करते रही है। बतातें चलें कि एसडीपीओ किशोर कुमार रजक सिद्धांत व अनुशासन के लिए क्षेत्र में हमेशा चर्चा में बने रहते हैं।

गरीबों, दलितों व पिछड़ों को न्यायिक अधिकार के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उनका यही व्यवहार कुछ अधिकारियों व विरोधी नेताओं के आंखों में कांटे की तरह चुभने लगा। एसडीपीओ ने अपने सोशल मीडिया फेसबुक में स्पष्ट लिखा है कि बिना किसी नोटिस /विभागीय कार्रवाई के विपक्ष के नेताओं द्वारा निलंबन व गिरफ्तारी की मांग किया गया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments