Lakhisarai: जिले में प्रॉपर्टी डीलर संजीत मंडल की हत्या 35 लाख रुपए की सुपारी लेकर बदमाशों ने अंजाम दिया था. इसका खुलासा पुलिस ने किया है. इस मामले में पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार और चोरी की बाइक बरामद की गई है इसमें एक अंतरराज्यीय शार्प शूटर व कांट्रैक्ट किलर फैयाजुल होदा को भी गिरफ्तार किया गया है.
एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि आठ फरवरी को रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के डकरा नहर के पास बिल्लो गांव से एक बाइक की चोरी हुई थी. बाइक के जरिए किसी संभावित अपराध को देखते हुए पुलिस की एक टीम ने इस मामले में कार्रवाई की. जिस बाइक को चोरी के दौरान इस्तेमाल किया गया था, उसे सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र में देखे जाने की सूचना मिली. इसी आधार पर पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी. कजरा तीन मुहानी के पास एक बाइक के साथ दो युवकों को पकड़ा गयाइनमें सारण जिला के करीमचक राहत रोड निवासी फैयाजुल होदा और लखीसराय जिले के ही सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के जकड़पुरा निवासी कन्हैया कुमार शामिल हैं. इनके पास से एक लोडेड पिस्टल बरामद किया गया. पूछताछ में फैजुल होदा ने बताया कि वह लखीसराय में शुभम कुमार के यहां पिछले 10 दिनों से रह रहा था. हथियार शुभम कुमार के द्वारा दिलवाया गया था. दोनों की निशानदेही पर कबैया थाना क्षेत्र के पचना रोड से शुभम कुमार को पकड़ा गया.एसडीपीओ ने बताया की शुभम का पचना रोड के निवासी प्रॉपर्टी डीलर संजीत मंडल से काफी पुराना जमीन विवाद है. शुभम ने फैयाजुल होदा, समीर, सलीम, बब्लू के साथ मिलकर संजीत मंडल की हत्या करने की योजना बनाई. 35 लाख रुपये में संजीत मंडल की हत्या करने का सौदा तय हुआ था. इससे पहले भी शुभम के द्वारा संजीत मंडल की हत्या की कोशिश की गई थी. पिछली बार शुभम के द्वारा कुख्यात अपराधी असगर को संजीत मंडल की हत्या के लिए छह लाख की सुपारी दी गई थी. उस वक्त घटना के पूर्व ही असगर को पकड़ लिया गया था, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. वर्तमान में भी वह जेल में है.