Homeराजनीतिलॉजिस्टिक इंडेक्स में UP ने लगाई 7 रैंक की छलांग, गुजरात अब...

लॉजिस्टिक इंडेक्स में UP ने लगाई 7 रैंक की छलांग, गुजरात अब भी टॉप पर कायम

नई दिल्ली
लॉजिस्टिक संबंधी प्रदर्शन मामले में उत्तर प्रदेश ने बड़ा सुधार किया है और लॉजिस्टिक प्रदर्शन सूचकांक में 7 अंकों की छलांग लगाई है। इस लिस्ट में गुजरात अब भी टॉप पर कायम है, वहीं उत्तर प्रदेश अब 13वें से 6ठे स्थान पर आ गया है। वाणिज्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात लॉजिस्टिक प्रदर्शन सूचकांक में शीर्ष स्थान पर बरकरार है। यह सूचकांक निर्यात और आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए जरूरी लॉजिस्टिक सेवाओं की कुशलता का संकेतक है।


बिहार में जहरीली शराब से 40 की मौत के बाद 568 गिरफ्तार, 16 नवंबर को CM नीतीश एक-एक जिले का लेंगे हिसाब

बिहार के गोपालगंज, बेतिया और समस्‍तीपुर में जहरीली शराब के कहर बरपाने और 40 मौतों के बाद पुलिस लगातार एक्‍शन मोड में है। इधर, सीएम नीतीश कुमार ने 16 नवम्‍बर को शराबबंदी की सख्‍ती पर समीक्षा बैठक बुलाकर अधिकारियों की टेंशन और बढ़ा दी है। नतीजतन बिहार पुलिस शराब कारोबारियों को ढूंढ-ढूंढ कर गिरफ्तार कर रही है। शराब की अवैध भट्ठ‍ियां तोड़ी जा रही हैं और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि मुख्‍यमंत्री की समीक्षा बैठक से पहले अधिकारियों के पास बताने के लिए ठीक-ठाक कार्रवाईयों का ब्‍योरा उपलब्‍ध हो। मुख्‍यमंत्री ने कहा है कि वह एक-एक जिले की समीक्षा करेंगे।


दिल्ली-यूपी, पंजाब और हरियाणा में बहुत खराब स्तर पर वायू प्रदूषण, कई अन्य राज्यों में भी हालात गंभीर

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता की समीक्षा की और कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान पराली जलाने से वायु प्रदूष बढ़ेगा और वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘बहुत खराब’ और ‘गंभीर’ श्रेणियों के बीच रहेगा।


राफेल डील में 2013 से पहले दी गई 65 करोड़ की घूस, फ्रेंच पोर्टल ने किया नया दावा

फ्रांस के पोर्टल मीडियापार्ट की रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांसीसी विमान निर्माता डसाल्ट ने भारत को राफेल लड़ाकू विमानों की बिक्री के लिए एक बिचौलिए को 7.5 मिलियन यूरो (65 करोड़ रुपए) का कमीशन दिया।


भारतीय यात्रियों के लिए अच्छी खबर:अमेरिका के बाद ब्रिटेन ने भी कोवैक्सिन को मंजूरी दी, ट्रैवलर्स को अब सेल्फ आइसोलेट नहीं होना पड़ेगा

नई दिल्ली
भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को जल्द ही यूनाइटेड किंगडम (UK) अपनी अप्रूव्ड कोविड-19 वैक्सीन लिस्ट में शामिल करने जा रहा है। यानी, इंग्लैंड पहुंचने वाले उन इंटरनेशनल ट्रैवलर्स को अब सेल्फ आइसोलेट नहीं होना पड़ेगा जिन्हें कोवैक्सिन लगी है।

हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोवैक्सिन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी थी, जिसके बाद यूनाइटेड किंगडम की ओर से ये कदम उठाया गया है। चीन की सिनोवेक और सिनोफार्म वैक्सीन को भी UK ने अपनी अप्रूव्ड कोविड-19 वैक्सीन लिस्ट में शामिल करने का फैसला लिया है। इससे पहले अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया ने भी कोवैक्सिन को मंजूरी दी थी।

भारतीय यात्रियों के लिए अच्छी खबर
ब्रिटिश हाई कमिश्नर एलेक्स एलिस ने ट्वीट किया, ‘UK ट्रैवल करने वाले भारतीय यात्रियों के लिए अच्छी खबर। कोवैक्सिन सहित WHO की इमरजेंसी यूज लिस्टिंग में शामिल कोविड-19 वैक्सीन से फुली वैक्सीनेटेड ट्रैवलर्स को 22 नवंबर से सेल्फ आइसोलेशन में नहीं रहना होगा।’
[11/9, 09:16] प्रेस हिन्दुस्तान मधु बाबू: मुकेश अंबानी के घर का पता पूछ रहे दो संदिग्धों में से एक को पुलिस ने हिरासत में लिया

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया का पता पूछने वाले दो संदिग्धों में से पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है। उससे ATS पूछताछ कर रही है। नवी मुंबई से हिरासत में लिया गया यह शख्स एंटीलिया को देखने के लिए पता पूछ रहा था। दरअसल कल एक टैक्सी ड्राइवर ने पुलिस को संदिग्धों के बारे में सूचना दी थी, जिन्होंने उससे मुकेश अंबानी के घर का पता पूछा था। ड्राइवर ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके बताया था कि दोनों शख्स उर्दू में बात कर रहे थे। इसके बाद एंटीलिया की सुरक्षा बढ़ा दी गई।


संसद का विंटर सेशन 29 नवंबर से, 24 दिन के सत्र में 20 बैठकें

संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू होने के आसार हैं। सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति यानी CCPA ने राष्ट्रपति को भेजी सिफारिश में 29 नवंबर से 23 दिसंबर तक सत्र बुलाने की बात कही है। CCPA ने अपनी सिफारिश में कहा है कि विंटर सेशन में लोकसभा और राज्यसभा की कार्रवाई साथ-साथ चलेगी।

यह सेशन इसलिए बेहद अहम है कि इसका आयोजन उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हो रहा है। पार्लियामेंट का विंटर सेशन भी कोविड प्रोटोकॉल के मुताबिक ही आयोजित किया जाएगा। पिछले साल संसद का विंटर सेशन कोरोना की वजह से आयोजित नहीं हुआ था, वहीं मानसून सेशन को भी तय समय से पहले ही खत्म कर दिया गया था।


MP में भाजपा प्रभारी का विवादित बयान:मुरलीधर बोले- हमारी एक जेब में ब्राह्मण, दूसरी में बनिया; कमलनाथ ने कहा- सत्ता का अहंकार बोल रहा

मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश प्रभारी पी. मुरलीधर राव के बयान पर बवाल हो गया है। उन्होंने कहा कि हमारी एक जेब में ब्राह्मण और दूसरी में बनिया हैं। हालांकि, उन्होंने बाद में बात काे संभालते हुए कहा कि जब भाजपा में ब्राह्मण नेता थे, तब मीडिया ब्राह्मणों की पार्टी कहती थी।

जब बनिया नेता शामिल हुए, तो बनियों की पार्टी कही जाने लगी, लेकिन हमने (भाजपा) रूट नहीं बदला। आने वाले समय में पार्टी अनुसूचित-जाति और जनजाति (SC-ST) और ओबीसी वर्ग पर फोकस करेगी। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुरलीधर के इस बयान पर हमला बोला है। कमलनाथ ने कहा कि भाजपा के नेता सत्ता के नशे में चूर हो गए हैं।

दरअसल, मुरलीधर राव से सवाल किया गया था कि भाजपा कभी ब्राह्मण-बनिया की पार्टी थी, तो कभी एससी, एसटी और ओबीसी की पार्टी, ऐसा क्यों है? विकास की बात करते हैं, लेकिन सिर्फ जाति के नाम पर ही वोट क्यों मांगे जा रहे हैं?


पत्नी संग मारपीट के आरोप में पूनम पांडे के पति सैम बॉम्बे गिरफ्तार, एक्ट्रेस अस्पताल में भर्ती

पूनम पांडे ने पति सैम बॉम्बे के ख‍िलाफ थाने में श‍िकायत की कि सैम ने उसके साथ मारपीट की है. एक्ट्रेस की शिकायत के बाद पुलिस ने सैम को सलाखों के पीछे बंद कर दिया है.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments