लोहरदगा : जिले से बड़ी खबर है. जहां नक्सल विरोधी अभियान के दौरान आईईडी ब्लास्ट के कारण सीआरपीएफ का दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है. पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल जंगल में आईईडी ब्लास्ट की घटना हुई है. बता दें कि भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के खिलाफ जिला पुलिस और सीआरपीएफ कोबरा बटालियन की टीम अभियान चला रही थी. उसी दरम्यान ब्लास्ट की ये घटना हुई है.