Homeखेलविराट कोहली के कैप्टेंसी छोड़ने पर अनुष्का शर्मा की इमोशनल पोस्ट, धोनी...

विराट कोहली के कैप्टेंसी छोड़ने पर अनुष्का शर्मा की इमोशनल पोस्ट, धोनी के बारे में कही ये बात…

विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़कर सबको चौका दिया है। इस खबर से उनके फैंस का काफी दिल दुखा है। इधर उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने इसको लेकर एक इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। जो पढ़कर काफी भावुक कर देगा। अनुष्का ने विराट की एक हंसती हुई फोटो शेयर की है। इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि- मुझे साल 2014 में वो दिन याद है जब तुमने मुझे बताया था कि तुम इंडियन टेस्ट टीम के कैप्टन बन गए हो, क्योंकि धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। इसके बाद मैंने, तुमने और धोनी ने अगले दिन बातचीत की थी। धोनी ने तुम्हें कहा था कि अब देखना कितनी जल्दी से तुम्हारी दाढ़ी सफेद होने लग जाएगी। हम इसपर खूब हंसे थे। उस दिन के बाद से मैंने तुम्हारी दाढ़ी सफेद होने के अलावा और भी बहुत कुछ देखा है। मैंने ग्रोथ देखी है। तुम्हारे आसपास और तुम में। और हां, मुझे भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन के रूप में तुम्हारी ग्रोथ और अचीवमेंट्स पर नाज है। लेकिन उससे भी ज्यादा मुझे नाज तुम्हारे अंदर की ग्रोथ पर है। साल 2014 में तुम एकदम जवान थे। नेक इरादे, सकारात्मकता और लक्ष्य आपको जीवन में आगे लेकर जाते हैं। ये आगे लेकर जाते तो हैं मगर कई सारे चैलेंजेस भी होते हैं। बहुत सारे चैलेंजेस जो तुमने फेस किए वे सिर्फ फील्ड पर नहीं थे बल्कि उसके बाहर थे। मगर शायद यही तो जीवन है। है ना? मुझे तुमपर भरोसा है कि तुमने अपने नेक इरादों के आगे किसी भी बाधा को टिकने नहीं दिया।
तुमने उदाहरण सेट किया और तुमने एक-एक जीत के लिए सबकुछ झोंक दिया। अपनी पूरी एनर्जी लगा दी। और कुछ हार के बाद तुम्हारे बगल में बैठे हुए मैंने तुम्हारे आंसू बहते देखे।  तुम्हारे मन में कसक थी कि आखिर कहां कमी रह गई और कैसे बेहतर किया जा सकता था। ये तुम हो और ऐसा ही तुमने सबसे एक्सपेक्ट किया। तुम हमेशा से अपरंपरागत और बेबाक देखा है। 

अनुष्का ने विराट को कहा असीमित। दिखावा करना तुम्हारा दुश्मन रहा है और मेरी नजरों में तुम्हारी यही बात तुम्हें महान बनाती है। यही तुम्हारी प्योरनेस है। कहीं भी कोई चापलूसी नहीं। हर कोई इस बात को समझ भी नहीं सकता। मैंने पहले भी कहा है कि वो लोग धन्य हैं जो तुम्हें ठीक तरह से जान पाए हैं। तुम पर्फेक्ट नहीं हो और तुम्हारे अंदर भी कमियां हैं।  मगर तुमनें इन्हें कभी भी छिपाया नहीं है। तुमने हमेशा जो सही लगा उसी का साथ दिया। तुमने हमेशा कठिन को चुना। तुमने कभी किसी चीज के लिए भीख नहीं मांगी। इस पोजिशन के लिए भी नहीं। जब कोई किसी चीज को कस के पकड़ लेता है वो उस तक सिमट कर रह जाता है। और माए लव, तुम तो असीमित हो। हमारी बेटी अपने पिता के इस 7 साल की सीख को देखेगी। तुमने अच्छा किया।❤️ बता दें कि अनुष्का शर्मा लगभग हर टूर में विराट संग जाती हैं। बेटी वामिका भी हमेशा साथ में रहती हैं। कई बार मैदान पर भी अनुष्का अपने हसबेंड की हौसलाफजाई करती नजर आई हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments