नामकुम : वेतन नहीं मिलने पर अनुबंध नर्सों ने नामकुम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिया धरना, सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोप एएनएम-जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ के बैनर तले अनुबंध पर कार्यरत नर्सों ने नामकुम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेन गेट पर धरना दिया. संघ राज्य सरकार के दोहरे रैवये से आक्रोशित है. अनुबंध कर्मचारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष मीरा कुमारी ने कहा कि जिले के 14 प्रखंडों में अनुबंध पर कार्यरत आधे से भी अधिक नर्सों को पिछले पांच महीने से वेतन नहीं दिया गया है. इससे हम सभी लोगों की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है. उन्होंने कहा कि हम सभी लोग सातों दिन ड्यूटी कर रहे हैं बावजूद इसके हमारे साथ विभाग सौतेला व्यवहार अपना रही है.