Sensex में खराब शुरुआत, 213 अंक गिरकर खुला
आज शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 212.58 अंक की गिरावट के साथ 60542.28 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 63.70 अंक की गिरावट के साथ 18049.30 अंक के स्तर पर खुला।
आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,858 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 927 शेयर तेजी के साथ और 812 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 119 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
इसके अलावा आज 188 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं और 5 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं 173 शेयर में आज सुबह से ही अपर सर्किट लगा है और 159 शेयर में लोअर सर्किट लगा है।
Share Market
निफ्टी के टॉप गेनर
ओएनजीसी का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 168.00 रुपये के स्तर पर खुला।
बजाज फिनांस का शेयर करीब 129 रुपये की तेजी के साथ 7,873.00 रुपये के स्तर पर खुला।
टाटा स्टील का शेयर करीब 15 रुपये की तेजी के साथ 1,209.95 रुपये के स्तर पर खुला।
कोल इंडिया का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 163.00 रुपये के स्तर पर खुला।
आईओसी का शेयर करीब 1 रुपये की तेजी के साथ 125.20 रुपये के स्तर पर खुला।
निफ्टी के टॉप लूजर
विप्रो का शेयर करीब 11 रुपये की गिरावट के साथ 622.00 रुपये के स्तर पर खुला।
श्री सीमेंट का शेयर करीब 336 रुपये की गिरावट के साथ 26,819.95 रुपये के स्तर पर खुला।
टेक महिन्द्रा का शेयर करीब 21 रुपये की गिरावट के साथ 1,639.35 रुपये के स्तर पर खुला।
इनफोसिस का शेयर करीब 27 रुपये की गिरावट के साथ 1,894.15 रुपये के स्तर पर खुला।
इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 11 रुपये की गिरावट के साथ 888.80 रुपये के स्तर पर खुला।