Homeरांचीसंबलपुर-रांची और रायपुर-धनबाद एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर खड़ी होगी 8 फुट ऊंची...

संबलपुर-रांची और रायपुर-धनबाद एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर खड़ी होगी 8 फुट ऊंची दीवार झारखंड के दो ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर गार्ड वॉल बनाए जाने का है प्रस्ताव

रांची : झारखंड में दो एक्सप्रेस-वे का निर्माण होगा.भारत सरकार के इन दोनों प्रोजेक्ट्स में पहला ओडिशा के संबलपुर से रांची तक एक्सप्रेस-वे प्रस्तावित है. इसकी लंबाई 146.2 किलोमीटर होगी. वहीं, दूसरा एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ के रायपुर से गुमला-रांची होते हुए धनबाद तक सड़क बनाने की योजना है. ये एक्सप्रेस-वे ओरमांझी से गोला होते हुए बोकारो तक जाएगा. यह करीब 700 किलोमीटर लंबा होगा. इसके अतिरिक्त बिहार का रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे भी है जो बिहार से झारखंड में प्रवेश कर पश्चिम बंगाल के हल्दिया तक जाएगा. वहीं, एक वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे भी बनने वाला है जो बोकारो और रांची जिले से गुजरते हुए कोलकाता तक जाएगा.
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा झारखंड में संबलपुर-रांची एक्सप्रेस-वे और रायपुरगुमलाबोकारोधनबाद एक्सप्रेस-वे को इकोनॉमिक ग्रीन कॉरिडोर बनाने की स्वीकृति दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों एक्सप्रेस-वे देश में अनूठे होंगे, क्योंकि इन पर जानवरों के लिए अलग ओवरपास बनेंगे. इससे वे जंगल से सुरक्षित आ-जा सकेंगे.
इसके साथ ही यह भी जानकारी सामने आई है कि इन दोनों ही एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर 8 फुट ऊंची सुरक्षा दीवार यानी गार्ड वॉल रहेगी. यह इसलिए कि दुर्घटनाएं न हों. यहां यह बता दें कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भी ऐसे ओवरपास व गार्ड वॉल बन रहे हैं. बताया जा रहा है कि 2022 तक इसे पूरा कर लिया जाएगा. अगर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे से पहले झारखंड के कॉरिडोर बन जाते हैं तो यह देश का पहला एक्सप्रेस-वे होगा, जिस पर गार्ड वॉल व जानवरों के लिए ओवरपास रहेंगे

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments