झारखंड आंदोलनकारी आजम अहमद एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की भाजपा की झारखंड इकाई सरना धर्म कोड के लिए प्रधानमंत्री भाई नरेंद्र मोदी को पार्लियामेंट के सदन में सरना धर्म कोड देने के लिए मजबूर करें साथी झारखंड इकाई के कांग्रेस पार्टी के लोगों से भी अपील है कि आदिवासी सरना धर्म कोर्ट के लिए पार्लिमेंट के सदन में केंद्र सरकार को सरना धर्म कोड देने के लिए मजबूर करें सरना धर्म कोड के लिए दिल्ली में 6 दिसंबर और 7 दिसंबर को जंतर मंतर में धरना हेतु आज से शुरुआत हुई सरना धर्म कोड के लिए जाने वाले आदिवासी भाइयों को रास्ते में कोई तकलीफ ना हो किसके लिए कुर्बान उस्ताद फाउंडेशन द्वारा सैकड़ों भोजन कीट दिया गया दिल्ली प्रस्थान हेतु झारखंड आंदोलनकारी आजम अहमद सुबोध दांगी के तरफ से बहुत-बहुत मुबारकबाद सरना कोड के मान-सम्मान पहचान हेतु आंदोलन में झारखंड कौमी तहरीर आपके मांगों को समर्थन करते हुए केंद्र सरकार से यह मांग करती है सरना धर्म कोड देने मैं आपको कोई तकलीफ नहीं होना चाहिए।।