Ranchi: सातवीं जेपीएससी रिजल्ट मामले में आयोग की ओर से शपथ पत्र दाखिल कर फिर से पीटी रिजल्ट जारी करने की अनुमति मांगी गई है. आयोग ने अनुमति मांगते हुए आरक्षण के अनुसार कट ऑफ जारी करते हुए रिजल्ट जारी करने की बात कहीं है. मामले में आरक्षण को आधार बनाकर हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी. पिछले दिनों हाईकोर्ट ने सातवीं से दसवीं जेपीएससी मामले में सुनवाई करते हुए मुख्य परीक्षा में रोक लगा दी थी. मुख्य परीक्षा की तारीख 28 जनवरी से तय थी.