Patna: बिहार में प्रारंभिक शिक्षकों के पदों के लिए चयनित अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र सीटेट और बीटेक के सर्टिफिकेट की जांच के आधार पर ही मिलेगा. शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव संजय कुमार ने जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों को जो पत्र लिखा है उससे यह स्पष्ट हो रहा है कि चयनित अभ्यर्थियों के सीटेट और बीटेट के सर्टिफिकेट की जांच के आधार पर ही नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. जिलों के शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को 12 फरवरी तक चयनित अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच की रिपोर्ट भेजने को कहा है. उन्होंने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि वे 12 फरवरी की शाम तक चयनित अभ्यर्थियों के सीटेट और बीटेट सर्टिफिकेट जांच की पूरी रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भेजें. विभाग 14 फरवरी को इसकी समीक्षा करेगा.