Homeधनबादसेल टेक्स विभाग झारखंड ने प्रोफेसनल टैक्स कैम्प का आयोजन व्यापारीयों ने...

सेल टेक्स विभाग झारखंड ने प्रोफेसनल टैक्स कैम्प का आयोजन व्यापारीयों ने कराया राजिस्ट्रैसन

धनबाद बैंक मोड़ चैंबर कार्यालय मे सेल टेक्स विभाग ने झारखंड प्रोफेसनल टैक्स का केम्प लगाया व्यापारीयों ने इसमे inrolment व राजिस्ट्रैसन कराया , ज्ञात रहे की सरकार ने सभी रजिस्टर्ड डीलर को JPT मे राजिस्ट्रैसन कराने को कहा है इसके लिए विभाग के दुआरा 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक मुहिम चलाई जा रही है तथा प्रमुख जगहो पर केम्प लगा कर सभी व्यापारियों को इसमे राजिस्ट्रेसन कराने का लक्छ रखा है। प्रोफेसनल टैक्स का स्लेब है 5 लाख रुपये तक के टर्नओवर पर कोई टैक्स नही है पांच लाख से उपर दस लाख तक के टर्नओवर पर सालाना एक हजार रुपये टैक्स है, दस लाख से उपर 25 लाख तक के टर्नओवर पर 1500 रुपये टैक्स है, 25 लाख से 40 लाख के टर्नओवर तक 2000 रुपये टैक्स है तथा 40 लाख के उपर के टर्नओवर के लिए 2500 रुपये है। यह टैक्स कवारर्टली जमा देना होता है। केम्प मे चैंबर की तरफ से अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया, सचिव प्रमोद गोयल, कृष्णा खेतान सहित अन्य लोग एवं विभाग की तरफ से CTO dr अफसाना खानम, क्लर्क प्रीति झा, डाटा एंट्री ऑप्रटर विपुल कुमार व अमित कुमार शामिल थे

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments