Ranchi : सोनाहातू थाना क्षेत्र के कोंकाडीह गांव में जंगली हाथी का आतंक कायम है. कल देर रात जंगली हाथी ने विपिन कुमार महतो को घायल कर दिया. घायल व्यक्ति का इलाज रिम्स में भर्ती किया गया है. बताया जाता है कि जिस वक्त हाथी ने हमला किया उस वक्त व्यक्ति शौच के लिए बाहर निकला था.
इधर, जंगली हाथियों ने सोनाहातू के साउडीह गांव में भी उत्पात मचाया था. जिसमें कई लोगों के घरों और फसलों को भी नुकसान पहुंचाने का काम हाथियों ने किया था.
इस घटना से गांव वालों में खौफ है और आज गांव के लोगों ने बैठक कर प्रशासन और वन विभाग से मदद की गुहार लगाई है. जानकारी के अनुसार गांव से कुछ दूर स्थित जंगल में तीनों हाथी मौजूद हैं.
बता दें कि 18 जनवरी को नगड़ी थाना क्षेत्र के हरही गांव सहित आस-पास गांवों में भी जंगली हाथियों ने तोड़फोड़ की थी.