Ranchi: पिछले कुछ समय से डीवीसी सौर उर्जा प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा है. इसका मुख्य फोकस डीवीसी अपने क्षेत्र में रूफ टॉफ सोलर पैनल को बढ़ा दे रहा है. जिससे थर्मल बिजली की बचत हो. डीवीसी ने इसकी शुरूआत डीवीसी कार्यालयों, आवासीय परिसर से की है. भविष्य में डीवीसी के परियोजनाओं में जमीन और पानी में बड़े पैमाने पर सौर ऊर्जा प्लांट लगाने की योजना है. जिस पर डीवीसी प्रबंधन काम कर रही है. फिलहाल डीवीसी के कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में 12 मेगावाट का भूमि सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए निविदा निकाली गई है. जिस पर जल्द ही काम शुरू होनेवाली है. जानकारी हो कि केंद्र सरकार भी ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दे रही है.
हर रूफ टॉफ पैनल से चार मेगावाट उत्पादन
डीवीसी का लक्ष्य है कि प्रत्येक सोलर रूफ टॉप से चार मेगावाट बिजली का उत्पादन हो. ऐसे में चार मेगावाट क्षमता के पैनल लगाने पर जोर है. पहले चरण में दुर्गापुर स्टील थर्मल प्लांट, दुर्गापुर थर्मल प्लांट, मेजिया थर्मल प्लांट, रघुनाथपुर थर्मल प्लांट, कोडरमा थर्मल प्लांट और मैथन में 3.82 मेगावाट पावर का रूफटॉप सोलर प्लांट लगाया जा रहा है. इससे डीवीसी अभी अपने कार्यालयों में सौर उर्जा के माध्यम से बिजली का उपयोग करेगा. वहीं, डीवीसी ने पिछले दिनों 102 किलोवाट सौर उर्जा उत्पादन की शुरूआत की. ये सोलर पैनल डीवीसी के मैथन प्रशासनिक भवन में लगाया गया है. जानकारी मिली है कि प्रशासनिक भवन से उत्पादित बिजली ग्रिड में भी जा रही है.