रांची:
हजारीबाग के बरही इलाके में सांप्रदायिक तनाव में रूपेश कुमार पांडेय नामक युवक की हुई हत्या के बाद राज्य में राजनीति गर्म है। रांची समेत कई जगह उसके विरोध में प्रदर्शन हुए हैं। वहीं दोषियों को कड़ी सी कड़ी सजा देने की मांग की जा रही है। अब मामला देश की सदन तक पहुंच गया है। रांची के भाजपा से सांसद संजय सेठ ने लोकसभा में मामला उठाया। उन्होंने हजारीबाग में मॉब लिंचिंग का शिकार हुए रूपेश पांडेय हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की।