हरिद्वार :-हरिद्वार कुंभ में स्नान के लिये भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है.आज मंगलवार को चेती नवरात्र का शुभारंभ ओर हिन्दू नववर्ष के आरंभ होने पर भक्तों की भीड़ कुंभ में उमड़ पड़ी.भीड़ को संभालने के लिये प्रशासन को नाको चने चबाने पड़े.एक तरफ कोरोना की दूसरी लहर उपर से आस्था की डुबकी से पूरा हरिद्वार भक्तिमय हो गया है.मंगलवार को गंगा आरती में भक्तों ने भाग लिया और नमन किया.सोमवार (12 अप्रैल) शाम तक, 28 लाख से अधिक भक्त गंगा में दूसरे शाही स्नान (शाही स्नान) के लिए आए थे.अब चौथी शाही स्नान 27 अप्रैल को होगा.