रांची
झारखंड हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता को पटना पुलिस ने बिना किसी जानकारी के अपने साथ रांची से ले गयी है. अधिवक्ता सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में रहते हैं. इस बात की जानकारी झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के महासचिव नवीन कुमार ने दी. इस घटना के बाद अधिवक्ता की पत्नी ने झारखंड हाईकोर्ट में हेबियस कॉपस दायर की है. झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता नवीन कुमार के मुताबिक, इस मामले की जल्द सुनवाई का अदालत से आग्रह किया गया है.
अधिवक्ताओं को उम्मीद है कि हेवियस कॉपस पर मंगलवार को सुनवाई होगी. याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कहा है कि पटना पुलिस रविवार को बिना किसी पूर्व सूचना के उनके पति को अपने साथ ले गई है, और न तो अधिवक्ता और ना ही उनके परिजनों को यह जानकारी दी गई है कि पुलिस उन्हें अपने साथ क्यों और कहां ले जा रही है.