माओवादियों को आर्म्स सप्लाई करने वाला बीएसएफ का जवान सहित 4 गिरफ्तार, एटीएस की कार्रवाई
एटीएस ने माओवादियों को आर्म्स सप्लाई करने के मामले में बीएसएफ के एक जवान समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. ये लोग करीब 8 जिलों में माओवादियों का हथियार सप्लाई करते थे.
म्यांमार-भारत सीमा पर तेज भूकंप, 6.3 तीव्रता के साथ हिली धरती, पश्चिम बंगाल तक महसूस हुए झटके
म्यांमार-भारत बॉर्डर सीमा पर शुक्रवार सुबह करीब 5 बजकर 15 मिनट पर 6.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है. भूकंप इतना तेज था कि इसके झटके पश्चिम बंगाल तक महसूस हुए हैं.
PM के कोरोना मैनेजमेंट को सराहेगा BHU, चिकित्सा विभाग देगी मानद उपाधि
भारत में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी और उनके अग्रणी योगदान के लिए लोगों को राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान अकादमी द्वारा मानद फेलोशिप दी जाती है.
कोरोना का नया वोरिएंट डेल्टा से भी ज्यादा खतरनाक, वैक्सीन को भी दे सकता है चकमा
कोरोना वायरस का डेल्टा से ज्यादा संक्रामक रूप दक्षिण अफ्रीका और बोत्सवाना में मिला है। इससे अधिक तेजी से संक्रमण फैलने की आशंका है। बोत्सवाना में मिला यह वेरिएंट अब तक वायरस का सबसे उत्परिवर्तित स्वरूप है। कोरोना के बी.1.1.529 वेरिएंट का नाम न्यू रखा जा सकता है।विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारियों ने गुरुवार को इस नए कोरोना वेरिएंट पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की। अब तक इस वेरिएंट के 26 मामले सामने आए हैं। लेकिन यह तीन देशों बोत्सवाना (3), दक्षिण अफ्रीका (22) और हांगकांग (1) में फैल चुका है। विशेषज्ञों ने इस वेरिएंट को अत्यधिक संक्रामक बताया है। इस वेरिएंट में अब तक 32 उत्परिवर्तन देखने को मिले हैं। इसके चलते इसे अत्यधिक संक्रामक बताया जा रहा है। इसे टीका प्रतिरोधी भी बताया जा रहा है। साथ ही इसके स्पाइक प्रोटीन में किसी अन्य वेरिएंट की तुलना में भी अधिक परिवर्तन पाया गया है।
सर्विस सेक्टर और उपभोक्ता मांग ने सुधारी अर्थव्यवस्था की रफ्तार
कोरोना महामारी के असर से भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से बाहर निकलती दिख रही है। त्योहारी सीजन के बाद भी भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी बनी हुई और सेवा क्षेत्र, कारोबारी गतिविधि और निर्यात जैसे अहम संकेतक में लगातार विस्तार हो रहा है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में यह बात कही गई है।
एफएमसीजी की श्रेणी में टाटा टी सबसे ऊपर, प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अमेजन के बाद जोमैटो, यूट्यूब, गूगल एवं स्विगी का स्थान
अमेजन, एशियन पेंट्स और टाटा टी भारत में विभिन्न श्रेणियों में महत्वपूर्ण ब्रांडों की सूची में अव्वल पायी गई हैं। सलाहकार फर्म कंटार की नवीनतम रिपोर्ट में इन कंपनियों को अलग-अलग श्रेणियों में अव्वल चुना गया है। प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अमेजन के बाद जोमैटो, यूट्यूब और गूगल एवं स्विगी का स्थान है। कंटार का वर्ष 2020-21 का ब्रांड डेटाबेस 418 ब्रांडों के विश्लेषण पर आधारित है। यह 12,000 लोगों के बीच कराए गए सर्वे पर आधारित है।
रेलवे ने पूरे देश में घटाई प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने गुरुवार को प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतें वापस लेने का फैसला किया है. प्लेटफॉर्म टिकट में वृद्धि कोविड-19 महामारी के दौरान की गई थी. गुरुवार को रेलवे ने कहा कि अब पहले की तरह प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये होगी. रेलवे ने यह फैसला मध्य रेलवे द्वारा प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतें कम किए जाने के बाद लिया. कीमतें बढ़ाने के पीछे रेलवे ने तर्क दिया था कि इससे प्लेटफॉर्म पर लोगों की भीड़ इकट्ठा नहीं होगी.