Homeसमाचारख़बरे अनेक

ख़बरे अनेक

अगर पहनते हैं मास्क तो ओमिक्रॉन भी नहीं बिगाड़ पाएगा कुछ! स्टडी में दावा- 225 गुना कम हो जाता है खतरा

गोटिंगेन और कॉर्नेल विश्वविद्यालय के जानकारों का कहना है कि स्टडी से मिली जानकारी ‘सोशल डिस्टेंसिंग को कम उपयोगी बनाती है.’ एक बड़ी समीक्षा में पाया गया था कि मास्क का व्यापक इस्तेमाल संक्रमण की दर को 50 फीसदी कम कर सकता है. यह अकेले सोशल डिस्टेंसिंग से मिलने वाली सुरक्षा से दोगुना है. PNAS जर्नल में प्रकाशित पेपर्स में रेस्पिरेटरी पार्टिकल्स या कणों की मात्रा और आकार को नापा गया था. इसके बाद जोखिम का पता करने के लिए नतीजों की गणित के मॉडल के जरिए गणना की गई.


जब सोचने भर से चलेगा मोबाइल और कंप्‍यूटर, एलन मस्‍क का दावा- साल 2022 में इंसानों में लगाएंगे चिप

एलन मस्‍क (Elon Musk) ने दावा किया है कि उनकी कंपनी न्‍यूरालिंक (Neuralink) एक साल से भी कम समय में इस चिप को इंसान के दिमाग (Brain) में लगाने के लिए तैयार है. बता दें कि न्यूरालिंक ने एक ऐसा न्यूरल इंप्लांट विकसित किया है जो बिना किसी बाहरी हार्डवेयर के दिमाग के अंदर चल रही गतिविधि को वायरलेस से प्रसारित कर सकता है. एलन मस्‍क ने बताया कि 9 अप्रैल, 2021 को, न्यूरालिंक ने एक बंदर में अपना ब्रेन चिप लगाया था, जिसके कारण बंदर अपने दिमाग का इस्‍तेमाल कर पोंग खेल आराम से खेल सका.


लखीमपुर खीरी केस: गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा पर नहीं दर्ज होगा केस, कोर्ट ने खारिज की मृत पत्रकार के भाई की याचिका

पत्रकार रमन कश्यप के भाई ने कोर्ट में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा समेत 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखने की मांग को लेकर सीआरपीसी की धारा 156(3) के तहत अर्जी डाली थी. सीजेएम CJM कोर्ट ने इस मामले में तमाम जिरह सुनने के बाद याचिका खारिज कर दी. तिकुनिया में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसानों और पत्रकार रमन कश्यप सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी.


तेजस्वी यादव की शादी पक्की, दिल्ली में आज या कल होगी रिंग सेरेमनी, पूरा परिवार रहेगा मौजूद

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की शादी पक्की हो गई है। आज या कल दिल्ली में उनकी सगाई होगी। इस, मौके पर पूरा लालू परिवार मौजूद रहेगा। बताया जा रहा है कि सगाई को लेकर लालू परिवार में तैयारियां जोरों पर हैं। इसके अलावा केवल खास रिश्तेदार सगाई में शिरकत करेंगे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments