बेंगलुरु :- कुलबुर्गी में एंटी करप्शन विभाग की टीम ने पीडब्ल्यूडी विभाग के एक इंजीनियर के घर छापा मारा. घूसखोर इंजीनियर ने 500-500 रुपये के नोटों की गड्डियां घर के ड्रेनेज पाइपों में छिपा रखी थीं. पाइपों से जब नोट निकलने शुरू हुए, तो वहां मौजूद हर कोई दंग रह गया. टीम ने नाले से नोट इकट्ठा करने के लिए बाल्टी लगायी. नोट इतने थे कि बाल्टियां भर गयीं, मगर नोट खत्म नहीं हुए. प्रारंभिक तौर पर आरोपी के घर से 54 लाख कैश मिला है.