खेल: 19 नवंबर को होने वाले इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के मुकाबले के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. राज्य सरकार जल्द ही एक अधिसूचना जारी करेगी कि राजधानी रांची में होने वाले मैच में शत-प्रतिशत दर्शकों की इंट्री हो सकेगी. न्यूज़11 भारत के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरा स्टेडियम भरा रहेगा. क्रिकेट प्रेमियों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है. बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के आधार पर केवल स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत लोगों को ही मैच देखने के लिए इंट्री दी गयी थी. गाइडलाइन पर फिर से विचार करते हुए और राजधानीवासियों व राज्यवासियों के इस मैच के प्रति जूनून को देखते हुए राज्य सरकार जल्द ही अधिसूचना जारी करेगी.