Homeझारखंडरिजीनल मैनेजर पर कई आरोप,कोरोना काल में भी करते हैं ट्रांसफर-पोस्टिंग

रिजीनल मैनेजर पर कई आरोप,कोरोना काल में भी करते हैं ट्रांसफर-पोस्टिंग

बोकारो में ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ ड्यूटी पर पहुंचा बैंक अधिकारी

BOKARO DESK…..

बोकारो । कोरोना संक्रमण से रिकवर कर रहे एक बैंककर्मी की छुट्टी कथित तौर पर मंजूर नहीं हुई तो वह ऑक्‍सीजन सिलेंडर लगाए ही ब्रांच पहुंच गया। मामला बोकारो के सेक्टर 4 स्थित पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच का है। हालांकि, बैंक का कहना है कि अरविंद कुमार के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है और लोन एकाउंट एनपीए होने के मामले में रिकवरी की कार्यवाही बंद करवाने के लिए उन्होंने यह ड्रामा किया है। बैंक ने अपने बयान में कहा है कि यह कहना गलत है कि कोविड से रिकवर होने के दौरान उन्हें ऑफिस आने के लिए बाध्य किया गया।

  • अरविंद ऑक्सीजन सिलेंडर लगाए अपनी पत्‍नी और बेटे के साथ मंगलवार को ब्रांच पहुंचे थे। उनके परिवार ने इसका वीडियो बनाया और ऑनलाइन पोस्‍ट कर दिया।
  • बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक पर आरोप है कि वे दबाव बनाते हैं तथा कोरोना के समय भी शीर्ष प्रबंधन के निर्देशों की अवहेलना करते हुए ट्रांसफर-पोस्टिंग कर रहे हैं ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments