दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग भंडारो गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में मछली लदा पिकअप वैन ने मारी जोरदार टक्कर और पिकअप वैन पलट गई।हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।मछली गाड़ी पलटने से मछली सड़क पर गिर गया।आसपास के गांव के लोगों और आने जाने राहगीरों के द्वारा जिन्हें जितना मिला वह मछली उठाकर भागे।पुलिस मौके पर जबतक पहुँची आधा गाड़ी मछली खाली हो गया।