रांची: 19 नवंबर को रांची में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले T-20 मैच का टिकट काउंटर से भी मिलेगा. इसके अलावा टिकटों की बिक्री ऑनलाइन भी होगी. शनिवार को जेएससीए ऑर्गेनाइजिंग कमिटी की हुई बैठक में यह प्रस्ताव लाया गया. अब यह प्रस्ताव कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के पास जाएगी. जेएससीए के सचिव संजय सहाय ने बताया कि टिकटों की बिक्री काउंटर से भी करने का भी प्रस्ताव आया है. 15 नवंबर से ऑनलाइन व काउंटर से टिकट बिकने शुरू हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि सबसे महंगा टिकट 8 हजार का और सबसे सस्ता 900 रुपए का होगा. मैच को लेकर युद्ध स्तरीय तैयारी चल रही है. 18 नवंबर को दोनों टीमें रांची आ जाएगी. 18 को ही फ्लड लाइट में दोनों टीमें पीच और ग्राउंड का मुआयना भी करेगी