आज शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 213.04 अंक की तेजी के साथ 60351.50 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 63.80 अंक की तेजी के साथ 17993.50 अंक के स्तर पर खुला।
आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,346 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 985 शेयर तेजी के साथ और 281 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 80 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
इसके अलावा आज 65 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं और 2 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं 118 शेयर में आज सुबह से ही अपर सर्किट लगा है और 41 शेयर में लोअर सर्किट लगा है। Ads by Ads by
निफ्टी के टॉप गेनर
टाटा मोटर्स का शेयर करीब 16 रुपये की तेजी के साथ 501.35 रुपये के स्तर पर खुला।
एनटीपीसी का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 138.05 रुपये के स्तर पर खुला।
मारुति सुजुकी का शेयर करीब 106 रुपये की तेजी के साथ 7,722.00 रुपये के स्तर पर खुला।
टाइटन कंपनी का शेयर करीब 28 रुपये की तेजी के साथ 2,433.80 रुपये के स्तर पर खुला।
टीसीएस का शेयर करीब 33 रुपये की तेजी के साथ 3,509.05 रुपये के स्तर पर खुला।
निफ्टी के टॉप लूजर
ओएनजीसी का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 152.15 रुपये के स्तर पर खुला।
टाटा स्टील का शेयर करीब 10 रुपये की गिरावट के साथ 1,355.00 रुपये के स्तर पर खुला।
सन फार्मा का शेयर करीब 6 रुपये की गिरावट के साथ 806.00 रुपये के स्तर पर खुला।
हिन्डाल्को का शेयर करीब 3 रुपये की गिरावट के साथ 475.10 रुपये के स्तर पर खुला।
आयशर मोटर्स का शेयर करीब 7 रुपये की गिरावट के साथ 2,553.50 रुपये के स्तर पर खुला।