भारत टी 20 विश्व कप से हुआ बाहर
न्यूजीलैंड की टीम ने 18.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 125 रनों का टारगेट हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड की टीम इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में पहुंच गई है. इसके साथ ही टीम इंडिया टी20 विश्व कप से बाहर हो गई है. न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान केन विलियमसन ने नाबाद 40 रन और डेवन कॉन्वे ने नाबाद 36 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. मार्टिन गुप्टिल ने 18 और डेरिल मिशेल ने 17 रनों का योगदान दिया.