Bokaro : बोकारो जिले के अमलाबाद ओपी अंतर्गत बीसीसीएल के बंद पड़े माइंस में अवैध खनन के दौरान दबे 4 लोगों को रेस्क्यू कर निकालने के लिए एनडीआरएफ की 25 सदस्यीय टीम रांची से घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. माइंस में प्रवेश करने के लिए टीम ने मुआयना की. एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि घटनास्थल पर जिला प्रसासन और बीसीसीएल के अधिकारी मौजूद हैं, जिनसे जानकारी ली जा रही है. माइंस में फंसे लोगों की सही लोकेशन का पता नहीं चल रहा है, जिससे परेशानी हो रही है. फंसे लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेस्क्यू को अंजाम दिया जाएगा.