केरल में आयोजित नेशनल वूमेन चैंपियनशिप में लीग के अपने पहले मुकाबले में झारखंड ने कर्नाटक को एक गोल से मात देकर प्रतियोगिता में अपनी शुरुआत जीत से की है।
झारखंड की तरफ से मैच के दूसरे हाफ में परिणीता तिर्की ने गोल दाग कर मैच में झारखंड को बढ़त दिलाई।
अच्छे फॉर्म में चल रहे टीम के लीग का दूसरा मैच 1 दिसंबर को गोवा और तीसरा मैच 3 दिसंबर को दिल्ली की टीम के साथ होगा। ज्ञात हो कि इस बार राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिताओं में झारखंड के खेल विभाग द्वारा खिलाड़ियों को भेजा गया है।।