Wednesday, December 8, 2021
आज शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 662.69 अंक की तेजी के साथ 58296.34 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 191.70 अंक की तेजी के साथ 17368.40 अंक के स्तर पर खुला।
आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,453 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1,142 शेयर तेजी के साथ और 246 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 65 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
इसके अलावा आज 123 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं और 3 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं 180 शेयर में आज सुबह से ही अपर सर्किट लगा है और 68 शेयर में लोअर सर्किट लगा है।
Share Market
निफ्टी के टॉप गेनर
ओएनजीसी का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 149.70 रुपये के स्तर पर खुला।
विप्रो का शेयर करीब 12 रुपये की तेजी के साथ 644.20 रुपये के स्तर पर खुला।
इनफोसिस का शेयर करीब 32 रुपये की तेजी के साथ 1,744.10 रुपये के स्तर पर खुला।
रिलायंस का शेयर करीब 43 रुपये की तेजी के साथ 2,424.80 रुपये के स्तर पर खुला।
आईसीआईसीआई बैंक का शेयर करीब 12 रुपये की तेजी के साथ 746.90 रुपये के स्तर पर खुला।
निफ्टी के टॉप लूजर
देवी लैब का शेयर करीब 4 रुपये की गिरावट के साथ 4,621.15 रुपये के स्तर पर खुला।